आगरा में बीआईएस की अनिवार्यता से असंगठित क्षेत्र के पांच हजार से अधिक कारखाने बंदी की कगार पर हैं। इससे कारोबार ठप पड़ा है। बड़े ग्रुपों के धोखे से 25 करोड़ का माल फंसा है। 


more than five thousand factories in unorganized sector on verge of closure in Agra Due to BIS requirement

प्रदर्शन करते कारोबारी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की अनिवार्यता से आगरा में जूता कारोबार ठप है। बड़े ग्रुप माल नहीं उठा रहे। संगठित क्षेत्र की दो हजार फैक्टरियों में करीब 3.50 लाख जोड़ी जूते बंद पड़े हैं। 25 करोड़ रुपये फंस गए। दूसरी तरफ असंगठित क्षेत्र का बुरा हाल है। यहां पांच हजार से अधिक कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं।

Trending Videos

सालाना 50 करोड़ रुपये और उससे अधिक टर्नओवर वाली जूता निर्माण इकाईयों पर एक अगस्त से बीआईएस मार्क लागू हो गया है। जिस वजह से नामचीन ग्रुप जो आगरा में अपने लिए जूता बनवाते थे। उन्होंने माल नहीं उठाया। बीआईएस पंजीकरण के बिना आपूर्ति रुक गई है। जूता उद्यमी गोविंद महाजन ने बताया कि 10 हजार से अधिक जोड़ी होल्ड हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *