अमेठी सिटी। शासन स्तर से सख्त निर्देश के बावजूद जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार काफी धीमी है। इसकी वजह यह है कि जिले के 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मित्र ही नहीं हैं। अभी तीन लाख 16 हजार 907 पात्रों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं। हालांकि, विभाग का दावा है कि पात्रों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। जिले को 8,90,907 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 5,74000 आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं। बीते चार महीने से सरकारी सिस्टम की लापरवाही व आयुष्मान मित्रों की कमी के कारण जरूरतमंद लोग इस योजना के लाभ से वंचित हैं।

जिले के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भारत योजना के तहत वर्ष 2018-19 में संविदा पर आयुष्मान मित्र तैनात किए गए थे। इन्हें हटाए जाने के बाद आउटसोर्सिंग से गौरीगंज, शाहगढ़, सिंहपुर और फुरसतगंज में तैनाती की गई थी। काम सही न होने पर गौरीगंज को छोड़कर अन्य सीएचसी पर तैनात आयुष्मान मित्रों को हटा दिया गया। ऐसे में बीते चार महीने से 12 सीएचसी पर कोई भी आयुष्मान मित्र नहीं है। इससे जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में संविदा पर तैनात आयुष्मान मित्रों ने कोर्ट की शरण ली है। मामला कोर्ट में लंबित है।

सिर्फ आधार से बन जाएगा 70 वर्ष के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड

अमेठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरूआत की थी। बीते तीन दिनों से पोर्टल चल रहा है। अब तक जिले में 110 बुजुर्गों ने पंजीकरण कराकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है। 70 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के बुजुर्गों के लिए कोई सूची व अन्य अभिलेख की जरूरत नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड से ही उनका पंजीकरण होगा और उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।

इनका भी बन रहा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इस समय सरकार की ओर से मानक निर्धारित किए गए हैं। 60 वर्ष के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड में सिर्फ दंपती हों तो उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। इसके अलावा किसी भी राशन कार्ड में छह व उससे अधिक सदस्य हैं तो उन सभी सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। इसी तरह अंत्योदय राशन कार्ड के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

सभी पात्रों का बनाया जा रहा कार्ड

आयुमान भारत के नोडल प्रभारी डॉ. अनूप तिवारी ने बताया कि आयुष्मान मित्रों की कमी है। उनका मामला कोर्ट में लंबित है। अब तक करीब 5,7400 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। पात्र सभी लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *