इटावा। शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार की सुबह विजिलेंस टीम के साथ बिजली निगम के अफसरों ने शहर के कई मोहल्लों में मॉर्निंग रेड की। इस दौरान चार उपभोक्ता मीटर बाईपास कर और अतिरिक्त केबल के जरिए सीधे बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
अधीक्षण अभियंता ऋषभ देव एवं अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम प्रथम नवनीत कुमार और जेई विनोद यादव ने विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से नौरंगाबाद, वसुंधरा कॉलोनी और शिवा कॉलोनी में छापेमारी की। 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र मैनपुरी फाटक से पोषित इन क्षेत्रों में टीम को देख बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई।
जांच के दौरान टीम ने पाया कि उपभोक्ता मीटर की जगह अतिरिक्त केबिल डालकर सीधे लाइन से बिजली का उपभोग कर रहे थे। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। एक्सईएन ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और दिन के बजाय मॉर्निंग रेड पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
