{“_id”:”6873e4fdd63ee46f660101b1″,”slug”:”mortal-remains-of-the-spiritual-guru-of-the-defense-minister-were-immersed-in-the-five-elements-2025-07-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: रक्षामंत्री के आध्यात्मिक गुरु का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, बिठूर स्थित घाट पर हुआ अंतिम संस्कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 13 Jul 2025 10:26 PM IST
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर दास महाराज जी का बिठूर स्थित घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पाैत्र ने मुखाग्नि दी।
संतोष द्विवेदी हरिहर महाराज पंचतत्व में विलीन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आध्यात्मिक गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर महाराज का अंतिम संस्कार रविवार को बिठूर स्थित घाट पर किया गया। शनिवार को 80 वर्ष की अवस्था में उनका निधन हो गया था। सुबह श्याम नगर स्थित आश्रम में उनके सैकड़ों भक्त अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उनका पार्थिव शरीर एयरफोर्स के वाहन से श्मशान घाट तक ले जाया गया। जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
Trending Videos
सुबह 11:40 बजे अंतिम यात्रा हरिहर धाम से निकली। इस दाैरान काफी संख्या में अनुयायी साथ चल रहे थे। 1:10 बजे उनके पौत्र चंद्रमौली मिश्रा ने मुखाग्नि दी। पुलिस ने हरिहर धाम से लगभग 200 मीटर की दूरी पर आने और जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया था।