संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 31 Mar 2025 11:39 PM IST

Mother abandoned the newborn after giving birth

जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात ।


loader



सोरोंजी। एक मां जन्म देने के बाद नवजात बालक को कायस्थान मोहल्ले में एक बंद घर के बाहर छोड़कर रफूचक्कर हो गई। एक अन्य महिला उठाकर अपने साथ ले गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लेकर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। योगमार्ग स्थित कायस्थान मोहल्ले में नवजात बालक प्रेमपाल माथुर के बंद घर के बाहर बरामदे में पड़ा मिला। सुबह 4 बजे वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। जानकारी होने पर शर्मिला पत्नी बूंदी लाल नवजात को अपने साथ ले गई और प्यार-दुलार के साथ उसकी देखभाल में जुट गईं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ महिला से बच्चे को अपने साथ ले गई। टीम नवजात को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां परीक्षण में बच्चा हाइपोथर्मिया से पीड़ित मिला। उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि बच्चे में हाइपोथर्मिया के लक्षण मिले। उसे एसएनसीयू में भर्ती करा दिया गया। हालत में सुधार है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *