mother and son death same time last rites performed together in ghazipur

मां-बेटे की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजीपुर जिले के नगसर थाना क्षेत्र नगसर नेवाजू राय गांव में बुधवार को अचानक शरीर में तेज दर्द के साथ घर पर गिरे होमगार्ड की मौत हो गई। पुत्र के शव को देखकर कुछ देर बाद वृद्ध मां ने भी दम तोड़ दिया। मां व पुत्र की मौत की घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं घरवालों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों का दिल भी दहल उठा। परिजनों के रोने- बिलखने से वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। मां और बेटे की एक साथ घर से अर्थी निकली तो सभी का कलेजा फटा जा रहा था। दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ। 

यह है पूरा मामला

नगसर नवाजू राय गांव निवासी होमगार्ड मोहल लाल गुप्ता (45) वर्तमान समय में रेवतीपुर थाने पर तैनात थे। मोहन लाल गुप्ता के पिता लखीचंद गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह पुत्र थाने पर जाने के लिए कमरे में तैयार हो रहा था। तभी अचानक गिर गया। परिवार के लोग जब- तक उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *