बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था। इस मामले में मृतक की मां, भाई और भाभी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात कबूल की है।     

Trending Videos

18 मई को बिनावर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी के पास युवक वीरभान का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें सिर में वजनदार वस्तु से वार किए जाने से मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। 

यह भी पढ़ें- देह व्यापार: बरेली में आरोपी अमीन गिरफ्तार, संभव होटल की मालकिन और सरगना की तलाश तेज

जांच में सामने आया कि युवक वीरभान शराब पीने का आदी था। वह घरवालों से आए दिन रुपये मांगता था। रुपये न मिलने पर मारपीट व झगड़ा करता था। 17 मई की रात वीरभान छत पर था। वह मां से रुपये मांग रहा था। जब उसको रुपये नहीं मिले तो झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसके भाई भगवानदास व भाभी सोमवती ने उसको धक्का दे दिया। वह छत से जमीन पर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *