
सड़क पर लगाया जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित घरवालों ने एटा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वसान देने के बाद जाम खुलवाया।
शिकोहाबाद के एटा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में द्रोपदी पत्नी रामकुमार को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई। घरवालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। महिला के शव को एटा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शिकोहाबाद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवार के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया।
