Mother hanged herself after poisoning three children, younger son also died and two were stable

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले में भैंस बेचने की रकम के विवाद से ऊबकर रविवार सुबह महिला ने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद फंदे पर लटक गई। दो बच्चों ने जहर उगल दिया, जिससे उनकी जान बच गई। एक की कानपुर लेकर जाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे।

मायके और ससुरालीजनों के बीच पुलिस के सामने विवाद हो गया। दोनों पक्ष के बीच पथराव और मारपीट हुई।  घटना औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरचंदखेड़ा गांव की है। गांव निवासी विनोद घाटमपुर के पनेरूवा गांव  में पीओपी का काम करता है। वह पांच जनवरी को घर आया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *