loader


कानपुर के नरवल में प्रेमी के साथ भागने के बाद कुछ दिन पहले घर लौटी महिला ने अपने चार साल के बेटे अनिरुद्ध का गला उसके पहने हुए काले धागे से कस दिया। रविवार रात वारदात के बाद मासूम के शव को ससुर के पास लिटा दिया। पिता बेटे को खाने के लिए जगाने गया तो उसका शव मिला। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि महिला ने हत्या करने की बात स्वीकार की है। प्रतापपुर गांव निवासी सुशील सिंह यादव खेती करते हैं। 

सुशील ने बताया कि वह पिता फूल सिंह, पत्नी मनीषा यादव और चार साल के बेटे अनिरुद्ध के साथ रहते थे। रविवार शाम को वह भैंस का दूध निकालने गया था, तब बेटा खेल रहा था। दूध लेकर रात में लौटा तो पत्नी आंगन में बर्तन धो रही थी। 




Trending Videos

mother killed her innocent son and laid body next to her father-in-law After returning from her lover in kanpu

2 of 6

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : संवाद


घर पहुंचते ही पत्नी ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक पीने का मन है, ले आओ जाकर। इस पर उसने पूछा कि बेटा अनिरुद्ध कहां है, तो बोली पिता जी (ससुर) के पास ऊपर लेटा है। उसने कहा, पहले बेटे को दूध पिला दो, भूखा होगा। वह बोली उसे सोने दो मत जगाओ। सुशील नहीं माना और बेटे को दूध पिलाने के लिए लेने ऊपर चला गया। देखा, कि बेटे की आंखें खुली हुई थी और वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। 

 


mother killed her innocent son and laid body next to her father-in-law After returning from her lover in kanpu

3 of 6

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : संवाद


पत्नी ने कबूली हत्या की बात

आनन-फानन बेटे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। सुशील के शक जताने पर पुलिस ने मनीषा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हत्या की बात कबूल करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

 


mother killed her innocent son and laid body next to her father-in-law After returning from her lover in kanpu

4 of 6

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : संवाद


पहले भी दो बच्चों की हुई है संदिग्ध मौत

परिजनों ने बताया कि डेढ़ साल पहले भी दो साल की बेटी और एक साल के बेटे अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। उस वक्त मनीषा ने बताया था कि बच्चों की मौत कैसे हुई वह जान ही नहीं पाई है। तब सबने सर्दी लगने से मौत होने की बात मान ली थी। 

 


mother killed her innocent son and laid body next to her father-in-law After returning from her lover in kanpu

5 of 6

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : संवाद


प्रेमी के साथ जाने के बाद 26 दिन पहले लौटी थी घर 

सुशील के मुताबिक, उसकी शादी सात साल पहले फतेहपुर के गाजीपुर असोथर निवासी मनीषा से हुई थी। गांव में एक युवक से मनीषा के अवैध संबंध थे। 16 अप्रैल को वह बिना बताए प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसका पता चला तो 22 अप्रैल को थाने में समझौता हुआ। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *