mother killed her two and a half year old innocent daughter In Jhansi

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के बबीना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मां ने अपनी ढाई साल की मासूम बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया और उसे पूछताछ कर रही है। 

Trending Videos

पुलिस का कहना है कि मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। ग्वालियर में उसका इलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, बबीना थाना इलाके के न्यू पंप हाउस निवासी रश्मि यादव पूरे परिवार के साथ रहती है। 

मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे उसने अपनी ढाई साल की बिटिया परी की गला रेत कर हत्या कर दी। खून से सना चाकू लेकर कमरे से बाहर निकलने पर वहां अफरा तफरी मच गई। 

सूचना पुलिस को दी गई। बबीना थाना प्रभारी सुशील द्विवेदी भी सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया। उसके पति अजय यादव की करीब दो साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *