loader


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पति रतिराम की हत्या की आरोपी नौ बच्चों की मां रीना और उसके प्रेमी हनीफ को पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया। 

दोनों को पुलिस ने दरियावगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। पुलिस को इनसे मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम संबंध में बाधा बनने पर दोनों ने रतिराम की हत्या की थी।

वारदात के बाद दोनों भाग गए थे और बार-बार लोकेशन बदलने के कारण पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। पटियाली के भरगैन कस्बे में 22 जून को ट्यूबवेल की हौज में रतिराम निवासी गांव उलियापुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की सड़ी-गली लाश मिली थी।




Trending Videos

Mother of nine children and her lover arrested for kill her husband in Kasganj

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ यहां से हुए गिरफ्तार

रतिराम के भाई अरविंद ने भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ निवासी कस्बा भरगैन थाना पटियाली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सोमवार को बताया कि रतिराम की हत्या करने वाली पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ को दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

 


Mother of nine children and her lover arrested for kill her husband in Kasganj

जांच करने पहुंची पुलिस की टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उन्होंने बताया कि रीना और हनीफ के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों तीन से चार बार पहले भी एक साथ भागकर इंदौर जा चुके थे। पति रतिराम उनके प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटा दिया।


Mother of nine children and her lover arrested for kill her husband in Kasganj

जांच करने पहुंची पुलिस की टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एक साल से रच रहे थे हत्या की साजिश

हत्या की आरोपी पत्नी रीना ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह हनीफ से प्यार करती है। जिसका रतिराम विरोध करता था। शराब पीकर झगड़ा करता था। एक साल पहले से वह प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बना रही थी। 18 जून की रात इसी के तहत रीना ने हनीफ के साथ मिलकर रतिराम की हत्या कर दी।


Mother of nine children and her lover arrested for kill her husband in Kasganj

जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


खेत में छिपाए खून से सने कपड़े

हनीफ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने हत्या के दौरा दौरान दांतों से रतिराम की नाक काट ली। इससे उसके कपड़ों पर खून लग गया। जिसे उसने खेत में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। फिर लाश को ट्यूबवेल की हौज में फेंककर दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े खेत से बरामद कर लिए हैं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *