mother who gave birth used to live on a wheelchair then why was she killed

Agra Suicide after murde
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले तरुण ने जिस बेटे को जन्म दिया उसकी ही नहीं, बल्कि नौ महीने तक कोख में रखकर जन्म देने वाली मां की भी हत्या कर दी। तरुण अपनी मां की भी जान ले लेगा, यह किसी ने सोचा नहीं था। घटना की जानकारी पर जब लोग आए तो हर कोई बेटे को कोस रहा था। यही कह रहे थे कि व्हीलचेयर पर रहने वाली मां की जान लेकर क्या मिला।

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि ब्रजेश देवी चौहान 10 साल से बीमार थीं। वह चल फिर नहीं पाती थीं। व्हीलचेयर पर रहती थीं। पहले पति मान सिंह चौहान देखभाल किया करते थे। उनकी मौत के बाद बहू ने जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली थी। खाना खिलाने से लेकर नहलाने तक का काम बहू किया करती थी। शनिवार को रजनी घर से गई तो नौकरानी गीता को बता दिया था। यही कहा था कि सुबह आ जाना। मम्मी को देख लेना। गीता इसलिए सुबह ही घर आ गई थीं। मगर, उसे घर का दरवाजा खुला मिला। वह अंदर गई तो बृजेश देवी मृत पड़ी हुई थीं। परिवार के लोगों ने बताया कि तरुण 19 मई 2023 को कार लेकर आया था। तब मां से ही पूजन कराया था। वीडियो बनाया था, जिसे फेसबुक पर पोस्ट भी किया था। पिता की फोटो रखकर पूजा की थी।

ये भी पढ़ें –  मां की करुण पुकार: मेरे बेटू से एक बार मिला दो…12 साल के मासूम की मौत पर रोते-रोते हुई बेहोश; चीखों ने चीर दिया कलेजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *