Mothers got respect on Mother's Day

मातृ दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित मातृशक्ति
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमर उजाला अपराजिता के बैनर तले मातृ दिवस पर मातृ शक्ति का सम्मान किया गया। जिससे घर रोशन होता है, उस मां को शत-शत प्रणाम किया गया। अतिथियों ने मां की महिमा का बखान किया।

शुभारंभ

11 मई को मातृदिवस की पूर्व संध्या पर रामघाट रोड स्थित मदर्स टच स्कूल जूनियर विंग में उन माताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने संघर्ष कर अपने बेटे-बेटी को जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचाया है। सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल की मां सुनीता सिंघल, पत्नी पूजा सिंघल, उद्यमी धनजीत वाड्रा की मां उर्मिल वाड्रा, पत्नी प्रीति वाड्रा और बीएमबी मसाले के मालिक नितिन वार्ष्णेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 

प्रस्तुति

इसके बाद दिव्यांशी व सोनाक्षी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। सांची, दिविशा, पिंगल ने नृत्य किया। डॉ. अंशु सक्सेना व उनकी बेटी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। तीन पीढ़ी के सदस्य कविता गुप्ता के नेतृत्व में नृत्य की प्रस्तुति दी। मां से संबंधित कुछ प्रश्न भी पूछे गए थे, जिनके उत्तर माताओं ने दिए। उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। लकी ड्रॉ में मदर क्वीन का खिताब कोमल गर्ग को मिला। स्कूल की प्रधानाचार्या आरती मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने मां की महिमा का बखान किया और कविता भी प्रस्तुत की।

प्रस्तुति



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *