संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 30 Aug 2025 03:08 AM IST

Moving forward towards zero carbon emissions: Brajesh Pathak

एक्सपो में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।



लखनऊ। पीएम मोदी के नेतृत्व में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत अहम भूमिका निभा रहा है। जिस गति से इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है, जल्द ही हर घर सौर ऊर्जा से रोशन होगा। सस्ते दर पर सौर ऊर्जा को उपलब्ध कराकर हम जीरो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार बेहतर सब्सिडी दे रही है। जरूरत पर सौर ऊर्जा की नीतियों में संशोधन भी करेंगे। यह बातें कंपनी इवेंटएज के एक्सपो में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहीं।

loader

Trending Videos

वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में शुक्रवार से तीन दिवसीय रिन्यूबेल एनर्जी व ईलेक्ट्रिक व्हीकल (आरईवी) एक्सपो की शुरुआत हुई है। एक्सपो में 200 से ज्यादा कंपनियों ने स्टॉल लगाए। आरएवीसी कंपनी के संस्थापक राम अनुज वर्मा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दोगुना ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *