{“_id”:”6942fa3f97db3189000f1b94″,”slug”:”mp-asks-railway-minister-for-a-direct-train-to-new-delhi-orai-news-c-224-1-ori1005-138154-2025-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: सांसद ने रेलमंत्री से मांगी नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

MP asks Railway Minister for a direct train to New Delhi



उरई। उरई होकर सीधे नई दिल्ली के लिए ट्रेन से चलाने की मांग फिर जोर पकड़ रही है। बुधवार को जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद नारायणदास अहिरवार ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकत की। सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि झांसी-कानपुर रेलखंड गोरखपुर से सीधे मुंबई के लिए जोड़ता है। उरई उच्च श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी हर रोज नई दिल्ली के लिए आते-जाते हैं लेकिन सीधी ट्रेन ना होने की वजह से जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीधी ट्रेन न होने की वजह से लोगों को लग्जरी वाहन या फिर रोडवेज बस से दिल्ली का सफर करना पड़ता है। सांसद ने रेल मंत्री को ज्ञापन दिया और और सीधे दिल्ली के लिए श्रम शक्ति एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर छपरा मेल या गतिमान एक्सप्रेस में से किसी का भी संचालन कराए जाने की मांग उठाई। रेल मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया है की जल्द उनकी मंगों को पूरा किया जाएगा। (संवाद)

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *