
चंद्रशेखर आजाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अकराबाद के गांव बहादुरगढ़ी निवासी गौरव की हत्या के बाद से परिवार द्वारा घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क पर दिया जा रहा धरना जारी है। इधर, 18 जून को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद धरना स्थल पर परिवार के समर्थन में आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है।
इस मामले में 12 जून को एक बाल अपचारी के आत्मसमर्पण के बाद से परिवार मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रहा है। साथ में परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की जा रही है। इसी धरने को समर्थन देने के लिए चंद्रशेखर आजाद आ रहे हैं। वे सुबह दस बजे धरनास्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद डीएम को ज्ञापन देने जाएंगे और फिर संगठन की बैठक करेंगे। इस दौरान वे नौरंगाबाद के युवक की हत्या के मामले में परिवार से भी मिलेंगे।