MP Danish Ali: Questions raised calling PM Modi man era, reminded of his comment again

बसपा सांसद दानिश अली
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार


अमरोहा सांसद दानिश अली उपराष्ट्रपति के बयान पर पोस्ट करने के बाद फिर चर्चाओं में आ गए हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस शताब्दी का युगपुरुष बताया था। इस पर दानिश अली ने प्रतिक्रिया देते हुए संसद भवन में भाजपा सांसद के द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को फिर से याद दिलाया है। 

उपराष्ट्रपति ने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे जबकि इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से हमें अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिलाया, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को प्रगति के उस रास्ते पर डाल दिया है, जिसको हम सदैव देखना चाहते थे।

अमरोहा सांसद दानिश अली ने उपराष्ट्रपति के इस बयान वाली वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए पोस्ट की है। इसमें लिखा है कि मैं उपराष्ट्रपति जी से पूछना चाहूंगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट देकर किस नए युग की शुरुआत की गई है।

उन्होंने इस पोस्ट के जरिए संसद भवन में भाजपा सांसद द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधने का प्रयास किया है।

महात्मा गांधी की तुलना नरेंद्र मोदी से करना बिल्कुल गलत है। महात्मा गांधी ने हर धर्म को साथ लेकर देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। आज के युग में जो हो रहा है कि वह सब देख रहे हैं। यह पूरी तरह अंधभक्ति है। भाजपा सांसद संसद भवन में समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। – दानिश अली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *