MP from Agra SP Singh Baghel became minister in Modi government know about his political journey

एसपी सिंह बघेल दूसरी बार मोदी सरकार में बने मंत्री
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश की आगरा लोकसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल करके संसद पहुंचे प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है। रविवार की शाम को उन्होंने राज्यमंत्री के रूप में मोदी सरकार में शपथ ग्रहण की। आगरा मंडल में केवल बघेल को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है। वह आगरा से लगातार दूसरी बार निर्वाचित होकर संसद पहुंचे हैं।

पांच बार के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में नवगठित मंत्रिमंडल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि आगरा मंडल से हैट्रिक लगाने वालीं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के भी मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। इसी तरह अलीगढ़ से तीसरी बार सांसद बने सतीश गौतम को भी स्थान नहीं मिला है। लेकिन भाजपा में आकर पिछड़ों के नेता के रूप में उभरे बघेल पर भाजपा नेतृत्व ने विश्वास जताया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *