MP Hema Malini paid floral tribute to martyr statue in mathura

सांसद हेमा मालिनी ने शहीद पुष्पेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर श्रंद्धाजलि दी
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को सांसद हेमा मालिनी पहुंची। उन्होंने देश की आन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुष्पेंद्र सिंह के स्मारक स्थल पहुंचकर उन्हें पुष्पार्पित कर श्रंद्धाजलि दी। इसके बाद शहीद के परिजन से मुलाकात की। परिजन ने अपनी मांगों को लेकर सांसद को मांग पत्र सौंपा। सांसद ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 

सांसद हेमा मालिनी दोपहर में नैनू पट्टी के नगला खुटिया गांव में शहीद पुष्पेंद्र सिंह के स्मारक स्थल पहुंची। शहीद की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर श्रंद्धाजलि दी। इस दौरान शहीद के पिता तेज सिंह, मां महावीरी देवी व भाई बनवारी लाल ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। इसमें शहीद के नाम से स्टेडियम निर्माण, स्मारक स्थल पर अतिथि भवन, शहीद परिजन को मकान और आर्थिक मदद आदि मांगे रखी। 

सांसद हेमा मालिनी ने शहीद के परिजन को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। अतिथि भवन के निर्माण का आश्वसन दिया है। सांसद ने कहा कि शहीद पुष्पेंद्र सिंह के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने पराक्रम से जनपद का गौरव बढ़ाया है। स्मारक स्थल का विकास कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा, चेयरमैन योगेश लंबरदार, बछगांव के प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम सिंह, कपिल सेठ, मुरारीलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *