
Agra: फर्जी मुकदमे में जेल भेजे गए परिवार से मिले सांसद, बोले- कड़ी कार्रवाई होगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसओ ने फर्जी मुकदमा लिख पूरे परिवार को जेल भेज दिया। साथ ही उसकी जमीन को भूमाफिया को कब्जा कर दी। सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 35 साल से जिस जमीन पर किसान परिवार रह रहा था, उस परिवार को साजिश के तहत जेल भेज दिया गया। फर्जी मुकदमा लिखा गया। दबंगई से जमीन कब्जा कर ली गई। पुलिस, सफेद पोश, दबंग, जो भी इस पूरे प्रकरण में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कहा कि पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री के संज्ञान में ला दिया गया है। पीड़ित परिवार को न्याय मिले। सुरक्षा दी जाए। राशन पानी का इंतजाम किया जाए। इस केस में एसओ के साथ जो भी शामिल हैं, उसकी पड़ताल के लिए सीडीआर निकलवाई जाए। कॉल डिटेल से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।