
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भाजपा सरकार और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। कहा कि भाजपा की ओर से गोमांस के कारोबार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आगरा में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा सरकार में गोमांस का निर्यात तेजी से बढ़ा है। सरकार इसको लगातार प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने इसके लिए भाजपा और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया।