MP said no one can usurp his land who reached cricketer Poonam house action will be taken against land mafia

क्रिकेटर पूनम और सांसद राजकुमार चाहर 
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा की बेटी अर्जुन अवार्डी पूनम यादव की कुंडौल में स्थित जमीन पर कब्जे की साजिश की खबर प्रकाशित होने के बाद फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर उनके घर पहुंचे। सांसद ने आश्वस्त किया कि अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने डीएम से बात करके मामले में कठोर कार्रवाई करने और दोषी पाए जाने पर संबंधित तहसील अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कहा।

अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर पूनम यादव की जमीन के कागजों में हेराफेरी का मामला गरमा गया है। उन्होंने बुंदू कटरा, सदर निवासी कपिल यादव से 850 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री के बाद लेखपाल ने दाखिलखारिज भी कर दिया था।

आरोप है कि इसी साल मार्च में कुछ लोगों ने प्लॉट पर लगे गेट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया। इसकी जानकारी होने पर पिता रघुवीर सिंह ने पुलिस से शिकायत की। तब पुलिस ने ताला तोड़कर पिता को कब्जा दिलाया था। पिता रघुवीर सिंह का आरोप है कि भूमाफिया ने लेखपाल से मिलकर जमीन के कागजों में हेराफेरी कर दी है।

‘बेटी की जमीन कोई नहीं ले सकेगा’

रविवार को सांसद राजकुमार चाहर बुंदू कटरा स्थित पूनम के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूनम और उनके पिता रघुवीर सिंह से मिलकर प्रकरण की जानकारी ली। कहा कि बेटी की मेहनत की कमाई की जमीन कोई नहीं ले सकेगा। उन्होंने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से बात की। वहीं पूनम यादव का कहना है कि मुझे मेरी जमीन चाहिए। नहीं तो जितने रुपये की जमीन है, वह ब्याज के साथ दे दें।

एसडीएम ने की मुलाकात

शाम को एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा ने क्रिकेटर पूनम यादव और उनके पिता से अपने कक्ष में मुलाकात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। आपको जल्द न्याय दिलाया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें