{“_id”:”688e369e842b7f75770d3fc8″,”slug”:”msw-entrance-exam-today-in-dr-bhimrao-ambedkar-university-2025-08-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra University: एमएसडब्ल्यू की प्रवेश परीक्षा आज….ओएमआर शीट पर होगी, ये दस्तावेज लाने होंगे साथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
परीक्षा देने आने वाले छात्रों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। छात्रों को आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाने होंगे। इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आगरा विश्वविद्यालय। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान में संचालित एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा पालीवाल पार्क स्थित संस्थान परिसर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी।
Trending Videos
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र और वैध पहचान पत्र के साथ समय से पहुंचने के लिए कहा है। विभागाध्यक्ष प्रो. रनवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 303 आवेदन मिले हैं। परीक्षा के माध्यम से कुल 105 सीटें, जिनमें 60 अनुमोदित और 45 स्ववित्तपोषित सीटों पर एडमिशन होगा। परीक्षा बहुविकल्पीय(ओएमआर) के आधार पर होगी। छात्रों को प्रवेशपत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाने होंगे। बिना वैध दस्तावेज के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।