Mukhtar's threats did not break, temptation also sidelined Vijay Pandey, the eyewitness of the Awadhesh Rai mu

अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा के बाद अवधेश राय हत्याकांड के चश्मदीद गवाह विजय पांडेय उर्फ विजय गुरु अब इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों भीम सिंह व राकेश न्यायिक की सच्चाई अदालत में बताएंगे। इलाहाबाद की अदालत में पत्रावली पहुंचने के साथ ही विजय को गवाही देनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें- Azamgarh: अब दिल्ली के लिए भी राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा, 12 घंटे बाद पहुंचाएगी आनंद विहार, ये है रूट

मामले में गवाह विजय पांडेय का कहना है कि इलाहाबाद की अदालत में भी मुख्तार के साथियों का सच बताना है। 32 वर्षों तक चली सुनवाई के दौरान कई बार धमकियां मिलीं। प्रलोभन देने के प्रयास किए गए। मगर, अवधेश राय भाई जैसे थे। मेरे सामने ही गोलियों से उन्हें छलनी किया गया। वह मंजर अब भी मेरी आंखों के सामने आ जाता है। मुख्तार अंसारी को सजा मिल चुकी है। अब लक्ष्य उसके साथियों को उनकी जगह पहुंचाना है। घटना में भीम सिंह और राकेश श्रीवास्तव उर्फ राकेश न्यायिक शामिल थे। सब लगातार फायरिंग कर रहे थे। अब इलाहाबाद की जिला अदालत में मुकदमे के ट्रायल शुरू होने का इंतजार है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *