11:57 AM, 30-Mar-2024
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मशक्कत कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। परिवार वालों के समझाने पर भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
11:27 AM, 30-Mar-2024
मुख्तार के परिवार ने की थी अपील
सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोहेल अंसारी भी बार-बार अपील कर चुके हैं। लेकिन कोई जाने को तैयार नहीं है। लोग मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने की बात कह रहे हैं।
11:12 AM, 30-Mar-2024
समर्थकों ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़े
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनके समर्थकों ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी।
#WATCH | Ghazipur, UP: Chaos erupted during the burial rites of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after his supporters broke the barricading in order to enter the cemetery ground. pic.twitter.com/EgDOkcBPU2
— ANI (@ANI) March 30, 2024
10:49 AM, 30-Mar-2024
मुख्तार अंसारी को कब्रिस्तान में दफनाया गया
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। जनाजे के दौरान हजारों की भीड़ में लोग शामिल हुए। जब जनाजा कब्रिस्तान के अंदर चला गया तो वहां पर पांच हजार से अधिक लोग जनाजे में शामिल थे।
Uttar Pradesh: People in large numbers take part in the funeral procession of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari in Mohammadabad, Ghazipur pic.twitter.com/PHGvhAJcp1
— ANI (@ANI) March 30, 2024
10:20 AM, 30-Mar-2024
मुख्तार अंसारी का जनाजा लाया गया कब्रिस्तान
माफिया मुख्तार अंसारी का जनाजा कब्रिस्तान पहुंच चुका है। उनके जनाजे के वक्त हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। थोड़ी देर में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
09:44 AM, 30-Mar-2024
घर से निकला मुख्तार अंसारी का जनाजा
#WATCH | Ghazipur, UP: Funeral procession of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari leaves from his Mohammadabad residence amid heavy security.
Mukhtar Ansari died of cardiac arrest on Thursday night at Banda Medical College and he will be laid to rest in Mohammadabad of… pic.twitter.com/G5XUci95h8
— ANI (@ANI) March 30, 2024
09:25 AM, 30-Mar-2024
गाजीपुर में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ग़ाज़ीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर सुबह कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया।
09:14 AM, 30-Mar-2024
सपा विधायक ने की पुलिस से शांति बनाए रखने की अपील
समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें।
09:00 AM, 30-Mar-2024
गाजीपुर में मुख्तार के आवास पर बढ़ी सुरक्षा
मोहम्मदाबाद में एसपी ग़ाज़ीपुर ने कहा कि सुपुर्द-ए-खाक आज सुबह 10 बजे रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा। शव अभी उनके घर पर रखा गया है। पर्याप्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
08:55 AM, 30-Mar-2024
कब्रिस्तान के बाहर पुलिस तैनात
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में उस कब्रिस्तान के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां दिवंगत गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा।