{“_id”:”688fb21e87e2f4d3450ac2f5″,”slug”:”ghazipur-mafia-mukhtar-s-younger-son-umar-ansari-arrested-2025-08-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: मां आफ्शा के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में मुख्तार का बेटा उमर गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगा पेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोप है कि उमर अंसारी ने 50 हजार की इनामी अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए और अदालत में दाखिल कर दिया। उमर अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था।
उमर अंसारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालसाजी के मामले में आईएस 191 गैंग के सरगना और माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को रविवार की देर रात लखनऊ के दारूलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि उमर अंसारी ने 50 हजार की इनामी अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किये और उसे अदालत में दाखिल कर दिया था। उमर अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति कुर्क की गई थी। इसी संपत्ति को मुक्त कराने के लिए उमर अंसारी ने अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाए। फर्जी हस्ताक्षर के साथ शपथ पत्र अदालत में दाखिल कर दिया।