मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की कासगंज जेल से रिहाई हो गई है। उमर अंसारी को हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त जमीन को छुड़ाने के लिए अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में पिछले दिनों जमानत दी थी। मंगलवार की शाम 7 बजकर 4 मिनट पर उमर अंसारी को कासगंज जेल से रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसे लेने के लिए विधायक भाई अब्बास अंसारी और भाभी कासगंज आए थे।
