Mukhtar ansari wife Afsha number one wanted criminal police search encounters place in 4 months

अफशा अंसारी की तलाश जारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस बदमाशों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्थिति यह हो गई है कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की चंगुल से बचने के लिए गोली भी चलाने लगे हैं। आंकड़ों पर ही नजर करें तो चार माह में 14 ऐसे मौके आए जब पुलिस का बदमाशों से दो-दो हाथ हुआ। 

Trending Videos

हर बार पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ी और 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि 13 सलाखों के पीछे पहुंच गए लेकिन, इन बदमाशों के अलावा 19 और नामचीन बदमाश हैं, जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

आईएस-191 गैंग सरगना रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी व गैंग की सक्रिय सहयोगी अफशा अंसारी समेत 19 अपराधियों को पुलिस तलाश रही है। अफशा अंसारी इस समय जनपद की सबसे बड़ी ईनामियां हैं। जिले में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। जबकि मऊ पुलिस ने भी ईनाम घोषित किया है।

इसके अलावा अलग-अलग अपराध में लिप्त 18 और बदमाशों पर इनाम घोषित किया। इनमें शहर कोतवाली का ईनामी सोनू मुसहर,बब्लू पटवा, नंदगंज का वीरेंद्र दुबे, अंकित राय, विशाल पासी, दुल्लहपुर का अंकुर यादव, कासिमाबाद का अशोक यादव, मुहम्मदाबाद का जीएम अंसारी, जमानियां का लंखिदर, पप्पू, छोटू, बरेसर का गुड्डू बनवासी, शादियाबाद का विनोद यादव, सैदपुर का प्रह्लाद, कमलेश, भुड़कुड़ा का पिंटू सिंह, सुहवल का अमर, गणेश राय शामिल हैं। इन सभी पर 25-25 हजार का ईमान घोषित है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *