Mule 'Chandal' is more expensive than Royal Enfield Bullet surprised to know its price

खच्चर ‘चांडाल’
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के बाह-बटेश्वर मेला ऊंट और घोड़ों से खचाखच भर गया है। खच्चर की आवक भी शुरू हो गई है। हाथरस के अब्बू मियां 18 खच्चर लेकर पहुंचे हैं। इनमें से एक खच्चर चांडाल की कीमत उन्होंने 3 लाख रुपये रखी है।

सोमवार को ऊंट और घोड़ों की खूब बिक्री हुई। रंग, रूप, नस्ल के आधार पर सौदे हुए। मेले में 20 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक में घोड़े-घोड़ी बिके हैं। सलेमपुर के मलखान सिंह ने दो घोड़ी 2.65 लाख और 1.60 लाख रुपये में बेची हैं। बरेली के नूर मोहम्मद ने 4 घोड़े 70 से 1.45 लाख रुपये तक में बेचे हैं। एक घोड़ी 1.30 लाख रुपये की खरीदी है। बदायूं के उस्मान, प्रयागराज के धीरज सिंह ने बताया कि मेले में घोड़ों और खरीदारों की कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें –  लग्जरी कार से महंगा घोड़ा: एक जोड़े की कीमत 82 लाख रुपये, ऊंचाई 66 इंच…पीते हैं एक किलो घी; जानें खासियत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *