Mule kicked teenager to death in mainpuri

खच्चर (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के कुसमरा में किठाह रोड पर घर के बाहर खेल रहे एक किशोर को खच्चर ने लात मार दी। किशोर अचेत होकर गिर गया। परिजन उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। वहां मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना किशनी क्षेत्र के किठाह मार्ग नगला भज्ज निवासी बलवीर सिंह का 13 वर्षीय पुत्र कन्हैया बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस के एक खेत से खच्चर निकल कर उसके पास आ गया। कन्हैया जब तक संभल पाता। तब तक खच्चर ने उसके सीने में लात मार दी। लात लगने के बाद कन्हैया अचेत होकर गिर गया। आनन-फानन परिजन उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए।

वहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। परिजन ने बताया कि मृतक 8वीं कक्षा का छात्र था। वह माता पिता का इकलौता पुत्र था।कन्हैया की मौत के बाद माता पिता व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *