ताजनगरी में सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना लगाया। साथ में नोटिस देकर जवाब मांगा है। 


Municipal Commissioner imposed fine of 20 thousand on contractor for negligence in road construction in Agra

नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क निर्माण में लापरवाही पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ठेकेदार पर बीस हजार रुपये जुर्माना लगाया है। साथ ही ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया है।

Trending Videos

हरीपर्वत जोन के वार्ड संख्या 95 में नगर निगम के सामने की गली में सीसी रोड का अवर अभियंता पूनम, क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान ने बुधवार को निरीक्षण किया। पार्षद शरद चौहान ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार ने सीसी फर्श के ऊपर प्लास्टर की एक लेयर अलग से डलवा दी।

उसी दिन बारिश में एमएम पाठक के घर के सामने यह क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन को की गई थी। इस पर अवर अभियंता के साथ निरीक्षण किया। चीफ इंजीनियर को सौंपी रिपोर्ट के बाद नगर आयुक्त ने उनकी सिफारिश पर ठेकेदार पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *