
डस्टबिन। (फाइल)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए लगाई गई कंपनी मै. स्वच्छता कॉरपोरेशन पर नगर निगम ने 7.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ट्रांसफर स्टेशनों के पास गंदगी पर कार्रवाई की गई है।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, ट्रांसफर स्टेशनों का संचालन, रखरखाव और कूडे़ का परिवहन स्वच्छता कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी है। नगर आयुक्त ने जोनल सेनेटरी ऑफिसर और पर्यावरण अभियंता से ट्रांसफर स्टेशन राजनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, संजय प्लेस, आकाशवाणी और छत्ता में निरीक्षण कराया तो कचरे के ढेर मिले।
रिपोर्ट के मुताबिक नालियां बजबजाती मिली। रिपोर्ट पर सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने कंपनी स्वच्छता कॉरपोरेशन पर 7.20 लाख रुपये के जुर्माने की सिफारिश की थी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि कंपनी पर 7.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस जुर्माने की राशि कंपनी के अगस्त माह के भुगतान बिल से काट दी गई है।