ताजगंज क्षेत्र में गोबर चौकी में पुरानी चुंगी की जगह पर कब्जा कर लिया गया। यहां पक्का निर्माण कार्य कराने की तैयारी चल रही थी। तभी वहां टीम पहुंच गई और निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया।
{“_id”:”67205603851e823f7908ef58″,”slug”:”municipal-corporation-s-toll-booth-was-captured-preparations-were-being-made-to-start-construction-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: नगर निगम की चुंगी पर किया कब्जा, निर्माण कराने की थी तैयारी, तभी पहुंच गई टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर निगम की टीम
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के ताजगंज के गोबर चौकी में नगर निगम की पुरानी चुंगी पर कब्जा कर निर्माण शुरू किया जा रहा था। सूचना पर सोमवार को नगर निगम का प्रवर्तन दल पहुंचा और भवन निर्माण सामग्री जब्त कर ली। कब्जा हटाने की चेतावनी भी दी गई है।
गोबर चौकी स्थित एक कमरे के चुंगी के भवन में पहले पुलिस बूथ था। चुंगी व्यवस्था खत्म होने के बाद लंबे समय से खाली पड़े ऑफिस और उसकी जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था। इस पर ताजगंज निवासी रामअवतार ने निर्माण के लिए वहां ईंटें, बालू और बजरी जैसी निर्माण सामग्री मंगा ली।
स्थानीय पार्षद विमलेश राठौर ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से की। उन्होंने सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम को कार्रवाई के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षक वैभव यादव मौके पर पहुंचे तो निर्माण सामग्री मिली। रामअवतार को बुलाया गया तो उन्होंने अन्य दो लोग भेज दिए। उन्होंने जमीन का बैनामा कराने का दावा किया, लेकिन कागजात नहीं दिखा सके। प्रवर्तन दल ने निर्माण सामग्री जब्त कर ली। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी डॉ. अजय सिंह मौजूद रहे।