
दीवानी में जलभराव ।
मैनपुरी। दीवानी परिसर में बारिश के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या दूर होगी। जलनिकासी के लिए नाला अथवा चौड़ी नाली बनाकर नगर पालिका व्यवस्था कराएगी। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने इस संबंध में जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।
दीवानी न्यायालय में वकालत करने वाले देवेंद्र सिंह कटारिया ने जन सुनवाई पोर्टल सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी। कहा था कि दीवानी परिसर में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बारिश होने पर परिसर में जलभराव हो जाता है। जलभराव से वकीलों सहित वादकारियों और पैरोकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिला वकीलों सहित मुकदमों में पैरवी करने के लिए आने वाली महिलाओं को करना पड़ता है।
जन सुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने जिलाधिकारी को अपनी निस्तारण रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में कहा है कि दीवानी के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया की शिकायत के बाद दीवानी परिसर में जलभराव रोकने के लिए नगर पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। नगर पालिका जलनिकासी के लिए व्यवस्था कराएगी। नगर पालिका द्वारा नाला अथवा चौड़ी नाली का निर्माण कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने रिपोर्ट की प्रति शिकायतकर्ता को भी भेजी है।
वकील कई बार दे चुके हैं ज्ञापन
दीवानी के वकील कई बार जलभराव की समस्या को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वकीलों ने कई बार बारिश से हुए जलभराव के बीच खड़े होकर प्रदर्शन भी किए। अधिशासी अधिकारी के पत्र के बाद दीवानी के वकीलों को समस्या से निजात मिलने की आस बंधी है।
जन सुनवाई पोर्टल पर देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा की गई शिकायत के बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। दीवानी परिसर में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए नगर पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव भी पारित हो गया है।
बुद्धिप्रकाश, अधिशासी अधिकारी