Retired bank worker murdered in Agra

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरहन के आंवलखेड़ा में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी कोमल सिंह की हत्या गांव के ही सूरज ने की थी। ब्याज पर लिए गए 50 हजार रुपये एक साल में ही बढ़कर 90 हजार हो गए थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से सूरज रकम लौटा नहीं पा रहा था। बार-बार तकादा और गालीगलौज करने की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। 

पुलिस ने सोमवार को घटना का खुलासा कर आरोपी सूरज को जेल भेजा। आंवलखेड़ा निवासी कोमल सिंह का शव 25 अगस्त की रात को गढ़ी हर्जू मार्ग पर एक खेत में मिला था। गला दबाने का निशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई। 

परिजन के मुताबिक वह खेत की रखवाली करने रात में गए थे। अज्ञात के खिलाफ केस हुआ। खुलासे के लिए पश्चिमी जोन एसओजी के प्रभारी राजकुमार गिरि और थानाध्यक्ष बरहन कुलदीप सिंह सहित टीम को लगाया गया।

मददगार बन परिवार संग घूम रहा था

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि केनरा बैंक से सेवानिवृत्त कोमल सिंह दिव्यांग थे। घटना के बारे में ग्रामीणों को गांव के सूरज कुमार ने बताया था। वह मददगार बन मृतक के परिवार संग घूम रहा था। पुलिस ने शक होने पर पूछताछ की तो हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक तमंचा, दो मोबाइल बरामद किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *