संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार

Updated Tue, 14 Oct 2025 12:17 PM IST

पीलीभीत से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां कोर्ट परिसर में हत्यारोपी अधिवक्ता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इससे परिसर में हड़कंप मच गया। अधिवक्ता को बचाने में दरोगा भी घायल हुए हैं।  


Murder accused lawyer attacked with sharp weapons in court premises in Pilibhit

अस्पताल में भर्ती घायल अधिवक्ता, जानकारी करते एसपी अभिषेक यादव
– फोटो : संवाद



विस्तार


पीलीभीत के कोर्ट परिसर में मंगलवार सुबह अधिवक्ता पर बांके से हमला कर दिया गया। उन्हें बचाने पहुंचे दरोगा भी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में नामजद अधिवक्ता ओमपाल निवासी गांव खरदाई (थाना दियोरिया) मंगलवार को मुकदमे की तारीख पर कोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान मुकदमे के दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और अचानक बांके से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 

यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा के दो और करीबियों के मकान होंगे सील, बीडीए ने बताया अवैध, नोटिस जारी

कचहरी परिसर में मचा हड़कंप 

हमले में अधिवक्ता ओमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने पहुंचे कोर्ट परिसर में तैनात दरोगा अरविंद त्यागी भी बांके के प्रहार से घायल हो गए। घटना से कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *