
मृतक का फाइल फोटो और पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”683160449b6d8434240f77ff”,”slug”:”murder-in-a-liquor-shop-tanker-driver-attacked-with-a-knife-killed-by-stabbing-him-three-times-2025-05-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: तेज आवाज में बात करने पर हत्या…टैंकर चालक पर चाकू से किए तीन वार, इस वजह से कर दिया कत्ल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक का फाइल फोटो और पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में मोबाइल फोन में लीड लगाकर तेज आवाज में बात करने का विरोध करने पर देशी शराब के ठेके की कैंटीन में दो युवकों में झगड़ा हो गया। सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है कि पहले टैंकर चालक ने आरोपी युवक को पीट दिया था। इसके पांच मिनट बाद ही बदला लेने के लिए आरोपी घर से चाकू लेकर आ गया। इसके बाद एक के बाद उससे तीन वार किए। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मृतक के पिता ने पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है।