Murgi farm sanchalak murdered in jamo thana kshetra in Amethi.

मामले की जानकारी पर बेहाल परिजन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के चौधरी का पुरवा लोरिकपुर गांव में मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की शुक्रवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

शुक्रवार रात ओम प्रकाश यादव घर के पास बने मुर्गी फार्म पर रोज की तरह सोने गया था। शनिवार सुबह परिजन जब ओमप्रकाश को उठाने पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। सीओ मयंक द्विवेदी समेत जामो पुलिस मौके पर पहुंची साक्ष्य संकलित कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

सूचना के बाद एसपी डॉ. इलामारन जी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। ग्रामीणों बीच चर्चा है कि हत्या कहीं और कर शव को फार्म हाउस पर रखा गया है।

ओम प्रकाश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल अभी पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज