Businessman murdered in Gosaiganj in Sultanpur.

मामले की जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मी, ग्रामीणों से पूछताछ की।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सुल्तानपुर जिले के गोसांईगंज थाना क्षेत्र के बरूई गांव के पास रविवार सुबह बाइक सवार व्यापारी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी। ग्रामीण उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की वजह तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोसांईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम (26) की गोसांईगंज-बीड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक पार्ट्स की दुकान है। रविवार सुबह वह घर से बाइक लेकर बरूई गांव में किसी से मिलने गया था।

ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने रजनीकांत से मिलकर खोले दिल के राज, अभिनेता ने सपा संस्थापक मुलायम को किया नमन

ये भी पढ़ें – सुपरस्टार और संत का मिलन: भावुक रजनीकांत ने छुए सीएम योगी के पैर, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर

बताया जा रहा है कि गांव के किसी व्यक्ति से मिलने के बाद वह बाइक से वापस लौटा था। रास्ते में सुनसान स्थान पर उसे किसी ने गोली मार दी। गोली उसके सिर के बाई तरफ लगी। गोली की आवाज सुनकर जब तक और ग्रामीण मौके पर पहुंचते हमलावर फरार हो गए थे। सड़क की एक पटरी पर सफदर इमाम खून से लथपथ पड़ा था। जबकि उसकी बाइक बगल में खड़ी थी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसको ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि सफदर की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। उसकी हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। घटना की जानकारी होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फारेंसिंक टीम भी पहुंची। एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *