Murder of a young man in Agra Dead body thrown in the under construction leather park

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस (सांकेतिक फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना किरावली क्षेत्र में निर्माणाधीन लेदर पार्क में बृहस्पतिवार शाम करीब 6:30 चरी के खेत में युवक का शव मिला। गर्दन पर चोट के निशान देख परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। युवक बुधवार से लापता था।

किरावली के सकतपुर गांव निवासी विनोद जाटव (21) का शव चरी के खेत में देख पिता तेजसिंह बेहोश हो गए। परिजन ने रोते-बिलखते आरोप लगाया कि हत्या करके शव फेंका गया है। हत्या का आरोप गांव के ही लोगों पर लगाया है। परिजन के मुताबिक विनोद की गर्दन पर चोट का निशान है। थानाध्यक्ष किरावली ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर नहीं आई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है।

बु



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *