Murder of a young man released from jail on rape charges

हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : ANI

विस्तार


महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र की जवाहर नगर कालोनी के दुष्कर्म के आरोपी युवक की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को पहले दोस्त ने फोन कर घर से बुलाया और फिर गाड़ी में बैठकर घूमते हुए शराब पार्टी करते समय गोली मारी गई। इस घटना के मूल में दुष्कर्म से जुड़े मुकदमे में समझौते को लेकर रुपयों से जुड़ा विवाद माना जा रहा है। इसी क्रम में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर हत्या कराने का आरोप लगाकर तीन नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जवाहर नगर पार्षद वाली गली निवासी रोडवेज के संविदा चालक जयकिशर शर्मा के दो बेटों व एक बेटी में 23 वर्षीय समीर उर्फ सिद्धार्थ सबसे बड़ा था। वह 12वीं की पढ़ाई करने के बाद कालोनी में ही फाइनेंस का दफ्तर चलाता था। साथ में कुछ दोस्तों संग मिलकर प्रॉपर्टी आदि का व्यापार भी करता था। परिवार के अनुसार रात समीर घर पर ही मौजूद था। तभी उसे खैर बाईपास निवासी दोस्त नितिन चौधरी ने फोन कर घर से बुलाया। इसके बाद नितिन व उसके अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी में घूमते हुए पार्टी करते फिरे। इसी बीच नगला कलार के आसपास उसे गोली मारी गई। फिर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए। वहां से नितिन ने समीर की मां को फोन पर समीर के गोली लगने की सूचना दी है। इसके बाद वह वहां से अपना मोबाइल बंद कर भाग गया। इस सूचना पर परिजन व पुलिस जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां समीर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घंटों तक जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर, पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है कि उनके बेटे को इलाके की एक युवती ने नौ माह पूर्व दुष्कर्म के मुकदमे में जेल भिजवाया था। इस मुकदमे में बेटा जनवरी में ही छूटकर आया। उसी मुकदमे में युवती समझौते के लिए ग्यारह लाख रुपये मांग रही थी। जिसमें उनकी कालोनी का अभिषेक सारस्वत उर्फ गोलू मध्यस्थता कर रहा था। न देने पर तरह तरह की धमकियां भी मिल रही थीं। यह हत्या इसी विवाद में युवती व अभिषेक ने कराई है। नितिन व उसके अन्य अज्ञात साथी हत्या करने में शामिल रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया है। अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी हुई हैं। सीओ द्वितीय राकेश सिसौदिया के अनुसार मामले में जल्द सभी गिरफ्तारियां की जाएंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *