Murder of an innocent child Blue marks on body were telling of brutality

आर्यन की फाइल फोटो एवं मां रीना
– फोटो : संवाद

विस्तार


मैनपुरी की कांशीराम कॉलोनी में एक साल के मासूम आर्यन की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आर्यन माता पिता की इकलौती संतान था। बच्चे को खोने के बाद मां रीना बदहवास हो चुकी है। मौत की खबर सुन पिता भी बिहार से घर आने के लिए निकल चुका है। दादा और दादी का तो मानों खिलौना ही टूट गया है। दोनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बच्चे का शव गोद में लिए परिजन बिलखते नजर आए।

जनपद एटा के गांव थरौली चांदपुर निवासी रीना ने 13 माह पहले एक बेटे को जन्म दिया। दादा भागीरथ को तो मानो नाती के रूप में नया जन्म मिल गया था। आर्यन एक 13 माह का हो चुका था। दादा दादी उस पर जान छिड़काते थे। वहीं रीना भी बच्चे को अपने से दूर नहीं होने देती थी। पांच दिन पहले रीना बेटे को लेकर शहर के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली साधना के घर उनकी बेटी के जन्मदिन कार्यक्रम के लिए आई थी। लेकिन वहां पर जन्मदिन का कार्यक्रम नहीं हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *