
मौसेरे भाइयों की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में सेन पश्चिम पारा के कसिगवां गांव में सुनील की हत्या उसकी करोड़ों की जमीन की वजह से हुई। जिस चचेरे भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई, उसके पिता सुनील के हिस्से की करीब दो बीघा जमीन नहीं लौटा रहे थे। सुनील के मौसा प्रेम ने बताया कि यह जमीन रिंग रोड के लिए चिह्नित की जा चुकी है।
इस वजह से इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वहीं, मौसेरा भाई राज तो सिर्फ इसलिए मारा गया, क्योंकि वह वारदात के वक्त सुनील के साथ में था। हत्यारोपी यदि राज को छोड़ देते तो उनका राजफाश हो जाता इसी वजह से उसे भी मार दिया। प्रेम ने बताया कि सुनील के पिता हरिराम तीन भाइयों में बदलू, बाबूराम में सबसे छोटे थे।
