Murder of lover: Married woman fell in love thrice murdered third with the help of two

पुलिस हिरासत में महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के कस्बा करहल के गांव राउरी चमरपुरा के रहने वाले नरेंद्र कुमार की हत्या गांव नानमई की महिला ने रुपये की जरूरत पूरी होने के बाद प्रेमी के साथ मिल कर की थी। महिला और प्रेमी व एक सहयोगी शव को ठिकाने लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे। बुधवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर नरेंद्र हत्याकांड का खुलासा किया। महिला और उसके साथी को जेल भेजा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *