मथुरा के एक मैरिज होम की पार्किंग में युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि कार में बैठकर शराब पी रहे थे। राहुल से और शराब मंगाई थी। उसने लाने से मना किया, तो गोली मारकर हत्या कर दी।
{“_id”:”673d5643b7d01dbfd20b66da”,”slug”:”murder-of-young-man-in-marriage-home-young-man-murdered-for-not-bringing-liquor-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मैरिज होम में युवक का कत्ल: शराब न लाने पर युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपी दबोचे; बताया उस रात क्या हुआ था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के लोटस गार्डन की पार्किंग में रविवार रात को शराब लाने की मना करने पर राहुल की गोली मारकर हत्या की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने गोली मारने का कारण पुलिस को बताया। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात को लोटस गार्डन की पार्किंग में हाईवे थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी राहुल की गोली मारकर हत्या की गई। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने चांदी कारोबारी अखिल पटना, उसके पुत्र सक्षम समेत अन्य परिजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की थी। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गोकुल रेस्टोरेंट आईएसबीटी के पास से राधा ऑर्चिड कॉलोनी निवासी शुभम, जयसिंहपुरा के गणेश टीला निवासी आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजस्थान नंबर की शुभम की कार भी बरामद कर ली।