murderer turned out to be a sage police was after him for 10 years committed murder for non-veg

arrested, arrest demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के बलाई घाट पर रह रहे साधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुजरात के बसाड़ जिले के थाना बापी की पुलिस उसे अपने साथ ले गई। बताया गया है कि साधू के वेश में जिसे लोग ज्ञानी मान बैठे थे, उस पर कत्ल का आरोप है। वो यहां छिपकर रहा था। 

पुलिस के मुताबिक प्रेम सिंह उर्फ साधु निवासी गांव चंडीगढ़ शाला थाना पिढौरा पर आरोप है कि उसने गुजरात के वापी में 10 वर्ष पूर्व एक होटल पर मटन खाने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। तब से आरोपी गुजरात से फरार होकर पिढौरा क्षेत्र में आकर साधु का भेष रखकर आश्रम पर रहने लगा था। वह हत्या के मामले में न्यायालय में पेश नहीं हुआ।

पुलिस आरोपी को लगातार खोज रही थी। गुजरात न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया। हत्यारोपी प्रेम सिंह के साधु के भेष में पिढौरा क्षेत्र में होने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर गुजरात पुलिस यहां पहुंची और पिढौरा थाना पुलिस के साथ बलाई घाट तिराहे पर आरोपी को साधु के भेष में गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद गुजरात पुलिस आरोपी को अपने साथ बापी ले गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *