loader


फुफेरा भाई अपने से निकाह करने का दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर उत्तराखंड के काशीपुर निवासी महक ने धर्म परिवर्तन कर बरेली के युवक ऋषि राय से विवाह कर लिया। आचार्य केके शंखधार ने हिंदू रीति-रिवाज से महक और ऋषि का विवाह कराया।

काशीपुर निवासी महक ने बताया कि उसकी मुलाकात तीन साल पहले बरेली के बाकरगंज में ऋषि से हुई थी। वह उन दिनों अपने माता-पिता के साथ यहीं रहती थीं। पड़ोसी मोहल्ला कुंवरपुर तलैया निवासी ऋषि राय से महक की मुलाकात के बाद बातचीत बढ़ी और प्रेम हो गया। 

यह भी पढ़ें- UP News: नौकरी पाने के बाद बहू ने सास से किया वादा तोड़ा, अपने ही विभाग के अफसर से रचाया विवाह

पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी की तो सौतेला पिता महक पर गलत नजर रखने लगा। उसके बाद महक उत्तराखंड के काशीपुर में अपनी ननिहाल में चली गई। महक और ऋषि एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिवारवाले इसके लिए तैयार नहीं थे।




Trending Videos

Muslim girl converted to Hinduism and married her lover in Bareilly

महक और ऋषि
– फोटो : अमर उजाला


फुफेरा भाई रखता था गलत नजर 

महक ने आचार्य केके शंखधार को बताया कि उनका फुफेरा भाई उस पर गलत नजर रखता था। उसने दबाव बनाया कि महक से उसका निकाह हो जाए लेकिन महक को यह पसंद नहीं था। घरवाले उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। तब महक ने ऋषि को पूरी बात बताई और फिर उसके साथ जाने को घर छोड़ दिया। 

 


Muslim girl converted to Hinduism and married her lover in Bareilly

आचार्य केके शंखधार ने कराया दोनों का विवाह
– फोटो : अमर उजाला


दोनों बरेली आए और अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार से मिले। आचार्य ने दोनों की उम्र आदि का प्रमाण देखने के बाद पहले महक का शुद्धिकरण कराया, फिर दोनों ने सात फेरे ले लिए और हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। दोनों के विवाद के वीडियो भी सामने आए हैं। 


Muslim girl converted to Hinduism and married her lover in Bareilly

महक की मांग में सिंदूर लगाता ऋषि
– फोटो : अमर उजाला


हिजाब और हलाला पसंद नहीं

महक ने बताया कि मुस्लिम धर्म में हिजाब, बहुविवाह और हलाला जैसे नियम हैं जो उसे पसंद नहीं हैं। इसलिए उसकी आस्था हिंदू धर्म में हो गई। महक का कहना है कि उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है क्योंकि उसे यहां सम्मान और सुरक्षा की भावना मिली। 


Muslim girl converted to Hinduism and married her lover in Bareilly

महक
– फोटो : अमर उजाला


महक ने बताया कि वह ऋषि से बहुत प्यार करती है और उसके साथ सुरक्षित महसूस करती है। उसने कहा कि ऋषि और वह एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। अगर किसी ने उन्हें अलग करने की कोशिश की तो वह दोनों जान दे देंगे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *