Khap Panchayat In Muzaffarnagar: सोरम में आज बड़ी सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसान और समाज से जुड़ों मुद्दों पर बात की जाएगी। राजनीतिक बातों से परहेज करने की बात खापों ने कही है।

बाबा टिकैत की प्रतिमा के अनावरण के साथ सर्वखाप पंचायत शुरू।
– फोटो : अमर उजाला
