बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मु० नगर जनपद के बुढ़ाना तहसील अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों का आज स्ष्ठरू बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने अधिनीस्थो के साथ निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिनीस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उतपन्न न हो।
बता दें बुढ़ाना के सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा ११- बुढाना/उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी ने आज बुढाना तहसील के विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों का निरीक्षण किया है । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिनीस्थो सहित सम्बंधित अधिकारीयों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि तेजी से सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएँ बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए।
बूथों के अंदर मतदान कर्मियों के फर्नीचर, बिजली, रोशनी आदि की भी सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा की मतदान से पूर्व बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था कर ली जाए महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की जाए।
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढाना मतदेय स्थल सख्यारू-८६, ८७, ८८ व प्राथमिक विधालय मतदेय स्थल संख्या – १२२, १२३ एवं कन्या इंटर कॉलिज शाहपुर मतदेय स्थल संख्या-२२५, २२६, २२७, २२८, २२९ व २३० आदि में एसडीएम ने स्वयं निरीक्षण किया और तहसीलदार बुढाना, अधिशासी अधिकारी, नायब तहसीलदार शाहपुर ब्रजेश कुमार प्रधानाचार्य, बीएलओ, सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि समय से सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए
चुनाव के दौरान वोट डालने आने वाले मतदाओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इस दौरान तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल, नायब तहसीलदार अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद रहे।।
